WEBCPC A WEB DEVELOP COMPANY

E-Commerce Website कैसे बनाये ? 5 Simple Steps

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है कि E-Commerce Website कैसे बनाए ? तो आज हम इस पोस्ट में आपको E-Commerce Website के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते है

आज के समय में लाखों लोग Online Shopping करते है चाहे उन्हे कोई घर की हर रोज की जरूरत का समान खरीदना हो या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो जैसे मोबाईल, लैपटॉप, टैबलेट इत्यादि सामान आप उचित रेट में ओर अच्छा सामान इन E-Commerce Website के जरिए खरीद सकते हैंउदाहरण के लिए जैसे amazon, flipkart, meesho ये सभी E-Commerce Website है

E-Commerce Website कैसे बनाए ?

E-Commerce Website एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नही आप घर बेठे कोई भी सामान आसानी से मँगवा सकते हैइसी कारण E-Commerce Website की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है E-Commerce Website इंटरनेट पर एक Online व्यापार हैंयह दो शब्दों से मिलकर बना हैE का अर्थ है Electronic ओर Commerce का अर्थ है व्यापार इसलिए इसे E-Commerce कहा जाता है ओर ये पैसे कमाने का एक अच्छा Source है

E-Commerce Website बनाने के लिए क्या क्या जरूरी हैं ?

 

1. Planning

अपने काम को शुरू करने से पहले आपको Planning करनी होगी कि आप इसमे क्या Product बेचना चाहते है ओर क्या इनका फायदा होगाभविष्य में इन Products की कितनी Demand होगी या इनका रेट क्या होगा ये सब चीजे आपको पहले सोचनी होगी नही तो आपको बाद में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यानि की बिना Planning के आप ये वेबसाईट नहीं बना सकते। 

2. Money

दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही है कि हम जब किसी भी काम को शुरू करते है तो उसके लिए पैसे लगते हैबिल्कुल ऐसा ही इस Online काम में होता है इसके लिए जो आप वेबसाईट बनाएगे उसको बनाने के लिए पैसे की जरूरत होगीओर जो आप सामान इस वेबसाईट पर Sell करेंगे उसके लिए भी पैसे की जरूरत होगी इसलिए अगर आपके पास इसपर लगाने के लिए पैसे है तो आप ये काम शुरू कर सकते हों। 

3. Domain

E-Commerce Website को बनाने के लिए Internet पर एक Domain नाम की जरूरत होती है ओर Internet पर डोमेन नाम अपनी वेबसाईट का पता होता है डोमेन नाम आपकी वेबसाईट से मिलता झूलता होना चाहिए उदाहरण के लिए amazon.com भी एक डोमेन नाम है | डोमेन नाम हमेशा Unique होता है जो डोमेन आपने ले लिया वो पूरी दुनिया में कोई ओर नही ले सकता जब तक आप उसकी Ownership को किसी ओर को नही देंगे अधिकतर डोमेन नाम .com ओर .net से समाप्त होता है

4. Web Hosting

अब आपने डोमेन के बारे में तो जान लिया लेकिन इसके बाद हमे हमारी E-Commerce Website को Internet पर लाइव करने के लिए Web Hosting Plan लेना होगा Web Hosting एक वो जगह है जहां हमारी वेबसाईट की सारी Files ओर Data स्टोर होता है जैसे हम कोई दुकान शुरू करते है तो उसके लिए हमे एक प्लॉट लेना पड़ेगा तो ऐसे ही Web Hosting का काम हैं

5. Knowledge

दोस्तों अब आपने डोमेन ओर Web Hosting खरीद ली लेकिन आपको इनके साथ Website को बनाने की जानकारी होनी चाहिए अगर आपको खुद से वेबसाईट डिजाइन करनी आती है तो आप खुद से भी अपनी वेबसाईट बना सकते है ओर अगर आपको  वेबसाईट बनानी नहीं आती है तो आप हमारी वेबसाईट पर Visit कर सकते हैं यदि आपको कुछ समझ न आए तो आप हमसे Contact कर सकते है

Conclusion :-

दोस्तों इस पोस्ट में हमने E-Commerce Website कैसे बनाए ? और इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप के साथ शेयर की है। ओर हमने आपके मन में आए हर सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास किया है फिर भी अगर आपके मन में कोई Question है। तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई  हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

4 thoughts on “E-Commerce Website कैसे बनाये ? 5 Simple Steps”

Leave a Comment